रविवार, 1 जनवरी 2012

Nirmano ke Pavan yug me.निर्माणों के पावन युगमे

निर्माणों के पावन युगमे हम चरित्र निर्माण न भूले
स्वार्थ साधना की आंधीमे वसुधा का कल्याण न ना भूले 


माना अगम अगाध सिन्धु है संघर्षो का पार नहीं है
किन्तु डूबना मजधारोमे साहस को स्वीकार नहीं है
जटिल समस्या सुलाझानेको नूतन अनुसन्धान ना  भूले 


शील विनय विनय आदर्श श्रेष्ठता  तार बिना झंकार नहीं है
शिक्षा क्या स्वर साध सकेगी ? यदि नैतिक आधार नहीं है
कीर्ति कौमुदी की गरिमा में संस्कृति का सम्मान न भूले


आविष्कारों की कृतियों में यदि मानव का प्यार नहीं है
सृजन हीन विज्ञान व्यर्थ है यदि मानव का प्यार नहीं है
भौतिकता के उत्थानोमे , जीवनका उत्थान न भूले.

it is the most  of inspiring song i ever heard.
the optimism is loaded in the song . the spiritual development is highlighted here. we shold sacrifice it for the material prosperity. The line
''भौतिकता के उत्थानोमे , जीवनका उत्थान न भूले''
is excellent one.

1 टिप्पणी:

  1. शील विनय विनय आदर्श श्रेष्ठता तार बिना झंकार नहीं है
    की जगह
    शील विनय आदर्श श्रेष्ठता तार बिना झंकार नहीं है
    होना चाहिए |

    सृजन हीन विज्ञान व्यर्थ है यदि मानव का प्यार नहीं है
    की जगह
    सृजन हीन विज्ञान व्यर्थ है प्राणी का उपकार नहि है
    होना चाहिए |

    जवाब देंहटाएं

परममित्र प्रकाशनाच्या श्री माधव जोशी यांचं दु:खद निधन

परममित्र प्रकाशनाचे PARAM MITRA Publications  श्री माधव जोशी यांचं निधन झाल्याचं वृत्त अत्यंत धक्कादायक आहे.  त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली. ...